About Me

Sunday, 20 September 2015

अकबर ओवैसी के पन्द्रह मिनट वाले बयां को और अकबर को छोड़ दें

अकबर ओवैसी के पन्द्रह मिनट वाले बयां को और अकबर को छोड़ दें, तो असद ओवैसी में कोई दिक्कत नहीं हैं | लेकिन उनकी छवि हैदराबाद के बाहर कट्टरपंथी नेता की बनी हैं | तो फिर जब आप तोगड़िया को गाली देते हैं, तो फिर ओवैसी को क्यों नहीं जबकि तोगड़िया के बयान हमेशा द्दुसरे मजहब के लिए जहर ही रहे हैं। और असद ओवैसी ने आजतक कोई भी बात देश या दुसरे समाज के खिलाफ नही कही मैंने बहुत गूगल किया पर कुछ मिला नही अगर किसी को मिले तो जरुर दें पर हाँ सुदर्शन वाला मत देना प्लीज | लेकिन जिस तरह मोदी भक्त चुनाव से पहले गुजरात मॉडल को देखने की बात करते हैं ओवैसी भक्त भी हैदराबाद माडल दिखलाते हैं | जिस तरह वे जरा विरोध करने पर पाकिस्तान जाने की बात तो ओवैसी वाले भी माँ बहेनो को शान में गुस्ताखी करने लगते हैं |
कुछ लोग जो इल्जाम लगाते हैं सीमांचल में चुनाव लड़ने को लेकर उसमे भी 24 सीटो में 12 भाजपा की और 2 लोजपा की हैं अब उसमे अगर ये अच्छा कर ले गये तो नुक्सान भाजपा का ही हैं अगर छदम सेकुलर पार्टी और कुछ बिकाऊ मुसलमान अपनी निर्दलीय ताल न ठोके तो | ओवैसी को लेकर अजीब असमंजस है Wasim भाई और Samarभैया कुछ रौशनी डाले आज वसीम भाई ने लिखा तो माजरत के साथ टैग करके पूछ लिया क्यूंकि यहाँ सिर्फ आप की समर भैया की राय पर फैसला लेना ज्यादा आसन रहता हैं | आज दिन में Mohammed Mehdi भाई से इस विषय पर चर्चा में एक बात जो जहन में है क्या ओवैसी के पास मुस्लिम शिक्षा के रिफार्म के लिए कोई खाका हैं | या फिर ये सब भी मोदी टाइप की कांग्रेस के पास नही हैं, और सच्चर कमिटी रिपोर्ट की बात मत कीजियेगा नही तो उनकी पार्टी को ही वोट करे फिर मुसलमान आपके पास भी तो कुछ होगा |


मुहम्मद अनस गुरु 

No comments: