About Me

Thursday, 18 February 2016

हमें क्या चाहिए - आज़ादी,लड़के लेंगे -आज़ादी

हमें क्या चाहिए - आज़ादी,लड़के लेंगे -आज़ादी
संघवाद से - आज़ादी,आर एस एस से- आज़ादी
मनुवाद से -आज़ादी,दंगाईयो से - आजादी
पूंजीपतियों से- आजादी,भुखमरी से- आजादी
देश के खिलाफ लगने वाली किसी भी नारे और आवाज़ के खिलाफ हूँ | और नजरिया बिलकुल साफ़ आपकी तरह नहीं की मोदी जी के सामने झंडा उल्टा है, तो आप चुप | गरीब आदिवासियों को सतायेंगे तो हम चुप सिर्फ झंडा लगा देने से आप देशभक्त होते है, हम नहीं | हमारा पडोसी अगर परेशान होगा चाहे वो किसी भी धर्म का ही क्यूँ न हो हमें दर्द हैं आपको हो या न हो | क्यूंकि भावनाएं आपकी शुन्य हैं हमारी नहीं संसद पर हमला भाजपा के शासन में होता हैं तब आप चुप और दूसरी पार्टी फांसी देती हैं | और आपको सत्ता की इतनी भूख है की आप कश्मीर में अफजल गुरु की फांसी के विरोध वालो के साथ सरकार बना लेते हैं | आप नवाज़ शरीफ के घर की शादी में अचानक जाकर मिल लेते हैं तब आप भक्त चुप रहते हैं | पठानकोट में हमला होता हैं तब आपकी आवाज़ नही निकलती पकिस्तान के खिलाफ सियाचिन मामले में चंद दिन आंसू बहा लेने के बाद भूल जाते हैं | कभी उसका पूर्ण उपाय नहीं सोचते क्यूंकि मरने वाले आपके अपने नही होते | हमको मत सीखिए देशभक्ति हमारे पूर्वज आजादी से पहले जेल गए थे आपकी तरह माफ़ी नही मांगे थे अंग्रेजो से |
‪#‎AntNationalSlogans‬

No comments: