About Me

Tuesday, 9 February 2016

फेसबुक पर धार्मिक पोस्ट !


फेसबुक पर थोड़ी बहुत धार्मिक पोस्ट डालने के बाद आपको लगने लगा हैं की आप धर्म और जात से ऊपर उठ गए हैं । तो वो आपका तपस्या या अध्यात्म नही बल्कि घमंड हैं । क्यूंकि आपका नजरिया हमेशा दो होता हैं । कभी तो आप याक़ूब मेमन की फांसी का विरोध करते हैं,तो दूसरी तरफ कमलेश तिवारी के लिए फांसी की मांग । शर्ली अब्दो की हत्या गलत, पर कार्टून भी सही नही,तो आपको लगने लगा की आप धर्म और जात से ऊपर उठ गए हैं, तो ये आपकी गलत फहमी हैं । क्यूंकि आप निरे घमंडी हैं और कुछ नहीं बाकी मेरा मतलब आपको आइना दिखाने का नही बस आप की तरह जो लोग फेसबुक पर मुसलमानो का गठबंधन बनाकर इस तरह की बात करते हैं उनके लिए ।

No comments: