About Me

Tuesday, 8 March 2016

भेडचाल वोटर।

दो तीन दिन पहले कहा था की मुसलमानो की अपनी कोई विचारधारा नहीं होती हैं ! आज सच हो रहा है। आज बडे बडे हजरत ढ़ादी वाले और फेसबूक मुसलिम संघठन के नेता सब एक जज के चार शादी वाले फैसले पर प्रतिक्रीया दे रहे ! अक्ल से पैदल मुसलमानो मैने आज तक अपने किसी रिश्तेदार या जान्ने वाले को नही देखा चार शादी किये हुए। तो मुझे कोई दिक्कत भी नही भैया हमे भूख लगी हैं। शिक्षा,रोजगार की जरूरत यहाँ एक शादी का जुगाड़ नही आप चार पर बहस कर रहे हो। पहले कन्हैया और अब चार शादी भैया भाजपा तो बदनाम हैं सिर्फ सांप्रदायिकता के लिए असल सांप्रदायिक तो कम्युनिस्ट,कांग्रेस, और इन जैसी तथाकथित सेकुलर पार्टियां हैं। क्यूँ घोड़े दौडाते हो खून में आठ सौ साल वाले कुछ प्रोडक्टिव करो नाकि किसी के भेडचाल वोटर।

No comments: