About Me

Thursday, 6 December 2012

कश्मीरी आया होगा - शाल बेचने

कश्मीरी आया होगा - शाल बेचने ! माँ, चाची , मामी , फुआ , पड़ोस वाली आंटी लोग सब लोग उसको घेर के बैठ गए होंगे ! उसके गठरी की एक - एक शाल को देख रहे होंगे ! माँ भी दो शाल ली होगी - सस्ता ! पश्मीना कभी देखा नहीं - ख़रीदा नहीं - छुआ नहीं - ओढा नहीं ! पूछने पर् बोलेगा - पचास हज़ार से शुरू ही होता है ! पश्मीना के नाम पर् 'पश्मीना मिक्स' कोई दो तीन हज़ार में बेच जायेगा ! इस् बार छुट्टी में घर जाऊंगा तो माँ वो शाल मुझे दिखाएंगी - फिर बातों बातों में नानी का जिक्र आएगा - कहेंगी - नानी पश्मीना रखती थी - सोना के फ्रेम वाला चश्मा के साथ - नानी की एक तस्वीर माँ के अलमीरा में रखी हुई है - पश्मीना शाल ओढ़े हुए - उसी चश्मा के साथ - मैं बचपन में हँसता था - माँ .. ब्लैक एंड व्हाईट फोटो में ..चश्मा सोना का है या लोहा है - कैसे पता चलता है ..... ! सिर्फ बाप दादा का ही क्यों - मेरे इस खून में - माँ , नाना नानी भी तो बसते हैं - सब कुछ बिखर गया है - धत्त ..खून भी कभी बिखरता है ? वो तो रगो में दौड़ता है या फिर .....ब्लीड करता है !
अरे.....हाँ ....कश्मीरी फिर अगले साल ...नए शाल के साथ आएगा ! :)) 

Saturday, 4 August 2012

Dedicate to My Mother




कभी कभी नींद बहुत आती है पढ़ते पढ़ते] माँ तू होती तो कह देते एक कप चाय बना दे
थक गए हैं बाहर का खाना खा खा कर माँ तू होती तो कह देते दो आलू के पराठे बना दे
वो कोशिश रोज़ खुश रहने की माँ तू होती तो एक बार मुस्करा लेते
बहुत दूर निकल आये हैं घर से चलते चलते माँ तेरे सपनो की परवाह ना होती तो कब का घर लौट आये होते तरसते हैं तेरे प्यार के सागर को- ममता के आँचल को पाने के लिए यहाँ कोई दया की भीख भी नहीं देता जी रहे हैं इस संसार में तन से हार कर, मन को मार कर घर से दूर अपनों से अलग इस मतलबी संसार में माँ की दुआओं का असर सा लगता है एक मुद्दत से मेरी माँ सोई नहीं जब मैंने एक बार कहा की माँ बाहर मुझे डर लगता हैA

Main Beti Hoon




कोई टोपी तो कोई अपनी पगड़ी बेच देता है,
मिले गर भाव अच्छा जज भी अपनी कुर्सी बेच देता है।
तवाइफ फिर भी अच्छी है के वो सीमित है कोठे तक,
पुलिस वाला तो चैराहे पे वर्दी बेच देता है।
जला दी जाती है ससुराल में अक्सर वहीं बेटी के जिस बेटी की खातिर बाप अपनी किडनी बेच देता है।
कोई मासूम लड़की प्यार में कुर्बान है जिस पर,
बनाकर वीडियो उसकी वो प्रेमी बेच देता है।
ये कलयुग है कोई भी चीज नामुम्किन नहीं,
इसमें कली,फल,पेड़,पौधे, फूल माली बेच देता है।
उसे इंसान क्या हैवान कहने में भी शर्म आये,
जो पैसो के लिये अपनी बेटी ही बेच देता है।
जुए में बिक गया हूं मै तो हैरत क्यों है लोगो को,
युधिष्ठर तो जुए में अपनी पत्नी बेच देता है।

साभार फेसबुक पेजः बेटी बचाओ आन्दोलन

Monday, 21 May 2012

Hum Bhartiya Hain





एक शहर में एक बच्च पैदा हुआ, अनाथ मां बाप के रहते अनाथ  जी हां अनाथ क्योकि वह किसी ऐसी मां और बाप से पैदा हुआ था जो उसे नाम देते हुए डरते थे। फिर क्या उसको उसकी असली जगह कुड़े घर में रात के अंधेरे में  पहुचां दिया गया। जिसे शहर के एक कुड़ा बीन्ने वाले ने जिसका नाम था रामु उसने उठा कर घर ले आया, और उसको पालने की जिम्मेदारी ले ली। रंग काला था, तो उसका नाम रख दिया कालिया बाबू कूड़े घर से कुछ दूरी पर बसी झुग्गी-झोपडि़यो में से एक घर था जो रामु का था। उसमें धीरे धीरे कालिया बड़ने लगा। कालू जैसे जैसे बड़ता गया। वैसे वैसे रामु ज्यादा शराब पीने लगा और कालिया को शराब के नशे में पीटने लगा। लेकिन कालिया उसकी पिटाई का बुरा नहीं मानता था। क्योंकि जब रामू नशे में नही होता था तो उसे बहुत प्यार करता था। इसे तरह दिन बीत रहे थे। और ज्यादा शराब पीने की वजह से रामु और कमजोर हो गया था और इसी तरह एक दिन रामू ने कुछ ज्यादा ही शराब पी थी और ज्यादा नशे में होने की वजह से वह सड़क पर कुछ उत्पात कर रहा था। तब वहां  पुलिस आ गयी  और रामु को पकड़ कर ले गयी और बंद कर दिया। पर कालिया जो कि अभी समाज के तौर तरीको से बिल्कुल अन्जान था। उसे पता ही न चला।  और जब कोई रामु की पैरवी करने वाला नहीं मिला तो पुलिस ने उसे शहर  के बाहर दूर जंगल में ले जाकर मार दिया और नामचीन रिर्पोटरो को बुलाकर उसकी रिपोर्ट दी फिर क्या सभी प्रतिष्ठत मीडिया चैनलो पर पूरे हफ्ते एक ही खबर थी। पुलिस मुठभेड़ में एक बहुत बड़ा गुंडा मारा गया, और फिर क्या चुनाव नजदीक थे तो तुरंत सरकार ने सभी पुलिस वालो को आगामी 15 अगस्त बहादुरी के पुरस्कार से पुरस्कृत करने का एलान कर दिया। और इन सब में जो अकेला रह गया था उसका नाम था कालिया वह एक बार फिर से अनाथ हो गया। दिन भर कुड़ा घर से प्लास्टिक बिन कर बेचने पर जो पैसा मिलता उससे  गुजारा करने लगा । लेकिन शहर के तथाकथित सभ्य और समाज सेवको को वह कुड़ा घर और उसके पास बसी हुई झुग्गी प्र्यावरण के लिये नुकसानदेह लगी। असल में नुकसानदेह क्या किसी बडे़ प्रतिष्ठित आदमी को वह जगह पसंद आ गयी थी। और बस इसी वजह से सरकार और कुछ गैर सरकारी संस्थाओ ने प्र्यावरण का बहाना दिखाकर उस कुड़े घर तथा झुग्गी को गैर कानुनी घोषित करवा कर उजड़वा दिया।  जो लोग समर्थ थे उन्होने अपना आशियाना कहीं और बना लिया था। लेकिन कालिया सड़क पे आ गया कुड़ा घर दुर होने की वजह से वह बहुत कम कुड़ा बटोर पाता था। जिन्हे बेचने पर उसे भरपेट भोजन भी नहीं मिल पाता था। भीख मांगनेे जाता तो समाज सुधारक लोगो नें कहा कि कमाकर खाओ। और जब काम मांगने गया तो सबने कहा तु तो चेहरे से चोर लगता है तुझे काम क्युं दूं।  अब धीरे धीरे कम भोजन मिलने की वजह से वह घरो में भोजन मांगने निकल पड़ा पर जिस घर में वह जाता वहां उससे पहले उसका धर्म पुछा जाता ताकि लोग अपने धर्म के अनुसार ही उसे भोजन दे अगर हिन्दू हो तो हिन्दू के घर से और मुस्लिम हो तो मुस्लिम के घर से उन्हे अपने धर्म के अनुसार पुण्य मिले, पर उसे तो अब तक अपने धर्म का पता ही नहीं था। और कम भोजन मिलने की वजह से उसका शरीर बहुत कमजोर हो गया था। जिसकी वजह से उसके काम करने की क्षमता भी कम होती गयी. भूख के मारे तड़प रहा कालिया एक दिन सड़क से गुजर रहा था कि उसने देखा की सड़क के उस पार एक सुदंर से मकान से किसी ने रोटियां बाहर फेकी और कुछ आवारा कुत्ते उस रोटी की तरफ दौड़े कालिया ने सोचा कि उन कुत्तो के पहुंचने से पहले वो उन रोटियों तक पहुंच जाए तो रोटियां उसे मिल सकती है। सो वह बिना इधर उधर देखें सड़क के उस पार दौड़ पड़ा. तभी एक तेज रफतार से आते हुए टध्क नें उसे धक्का मार दिया। कालिया ने वही दम तोड़ दिया। उसकी लाश के इर्द गिर्द भीड़ जमा हो गयी। किसी को वह चोर नजर आया,जो कुछ चुराकर भाग रहा था। तो किसी को सौतेली मां का सताया नजर आया। पर किसी  को वो भूखा नजर नहीं आया कुछ देर बाद कुछ पुलिस वाले  आए और उसकी लाश ले गये । औपचारिकतायें पुरी करके कालिया का  अंतिम संस्कार कर दिया गया। कितना महान है ना यह हमारा भारत देश जहां एक अनाथ का भी अंतिम संस्कार हो जाता है।

चेहरा बता रहा था.. कि मारा है भूख ने..........
हकीम कह रहे थे... कि कुछ खाकर मरा है......




मोहम्मद अनस गुरु  

Eid-i-Milad-un-Nabi (Saw) celebrates today




Eid-i-Milad-un-Nabi (Saw) celebrates today
 | February 5, 2012
By: Mohammed Anas, Sub Editor
Milad-un Nabi is the birthday celebration of Prophet Muhammad (saw) and is celebrated by Muslims as Eid-e Milad-un-Nabi. Prophet Muhammad was born Arabia in the city of Mecca on the 12th day of Rabi-ul-Awwal, he was orphaned at an early age and brought up under the care of his uncle Abu Talib. He later worked mostly as a merchant, as well as a shepherd, and was first married by age 25. Discontented with life in Mecca, he retreated to a cave in the surrounding mountains for meditation and reflection. According to Islamic beliefs it was here, at age 40 in the month of Ramadan, where he received his first revelation from God.
Three years after this event Muhammad started preaching these revelations publicly, proclaiming that “God is One”, that complete “surrender” to Him.
Which was Monday the 20th day of April, 571 A.C.? This is also his death anniversary. The occasion is celebrated by remembering the favors bestowed on the Muslim community,
Eid Milad-un Nabi is celebrated in most Muslim countries, and in other countries where Muslims have a presence, such as India, Britain, Russia and Canada. Saudi Arabia is the only Muslim country where Eid Milad-un Nabi is not an official public holiday. Participation in the ritual celebration of popular Islamic holidays is seen as an expression of the Islamic revival.
Where Eid Milad-un Nabi is celebrated in a carnival manner, large street processions are held and homes or mosques are decorated. Charity and food is distributed, and stories about the life of Muhammad are narrated with recitation of poetry by children. Scholars and poets celebrate by reciting Qaṣīda al-Burda Sharif, the famous poem by 13th century Arabic Sufi Busiri.
During Pakistan’s Eid Milad-un Nabi celebration, the national flag is hoisted on all public buildings, and a 31-gun salute in Islamabad and a 21-gun salute at the provincial headquarters are fired at dawn. The cinemas shows religious rather than secular films on 11th and 12th Rabi-ul-Awwal.Hundreds of thousands of people gather at Minar-e-Pakistan Lahore between the intervening night of 11th and 12th Rabi’ al-awwal for Eid Milad-un Nabi celebrations , this is the world’s biggest gathering for Eid Milad-un Nabi celebrations.
Team newsleaks greets Muslim on birth anniversary of Prophet Muhammad on the eve of Eid Miladun Nabi. In his message, The newsleaks team said Prophet Mohammed was messenger of God and he came as a messiah for the entire humanity. His teachings include social equality and peace.



Tribute to Martyr's



एक सैनिक जो कम उम्र में शहीद हो गया..
और मरते वक़्त उसने अपनी माँ को क्या खत लिखा होगा....!!
सीमा पे एक जवान जो शहीद होगया,
संवेदनाओं के कितने बीज बोगया,
तिरंगे में लिपटी लाश उसकीघर पे गयी,
सिहर उठी हवाएँ, उदासी छा गयी,
तिरंगे में रखा खत जो उसकी माँ को दिख गया,
मरता हुआ जवान उस खत में लिख गया,
बलिदान को अब आसुओं से धोना नहीं है,
तुझको कसम है माँ मेरी की रोना नहीं है।
मुझको याद रहा है तेरा उंगली पकड़ना,
कंधे पे बिठाना मुझे बाहोंमें जकड़ना,
पगडंडियों की खेतों पे मैंतेज़ भागता,
सुनने को कहानी तेरी रातोंको जागता,
पर बिन सुने कहानी तेरा लाल सो गया,
सोचा था तूने और कुछ और हो गया,
मुझसा कोई घर में तेरे खिलौना नहीं है,
तुझको कसम है माँ मेरी की रोना नहीं है।
सोचा था तूने अपने लिए बहू लाएगी,
पोते को अपने हाथ से झूला झुलाएगी,
तुतलाती बोली पोते की सुन सकी माँ,
आँचल में अपने कलियाँ तू चुन सकी माँ,
रंगोली बनी घर में घोड़े पे मैं चढ़ा,
पतंग पे सवर हो यमलोक मैं चल पड़ा,
वहाँ माँ तेरे आँचल का तो बिछौना नहीं है,
तुझको कसम है माँ मेरी की रोना नहीं है।
बहना से कहना राखी पे याद नकरे,
किस्मत को कोसे कोई फरियाद करे,
अब कौन उसे चोटी पकड़ कर चिढ़ाएगा,
कौन भाई दूज का निवाला खाएगा,
कहना के भाई बन कर अबकी बारआऊँगा,
सुहाग वाली चुनरी अबकी बारलाऊँगा,
अब भाई और बहना में मेल होना नहीं है,
तुझको कसम है माँ मेरी की रोना नहीं है।
सरकार मेरे नाम से कई फ़ंड लाएगी,
चौराहों पे तुझको तमाशा बनाएगी,
अस्पताल स्कूलों के नाम रखेगी,
अनमोल शहादत का कुछ दाम रखेगी,
पर दलाओं की इस दलाली पर तूथूक देना माँ,
बेटे की मौत की कोई कीमत लेना माँ,
भूखे भले मखमल पे हमको सोना नहीं है,
तुझको कसम है माँ मेरी की रोना नहीं है।..

A boy change the world



,d yM+dk mlus nqfu;k cny nh




वह हैं खास
उसने अभी-अभी अपनी 28वीं सालगिरह मनाई है और 19 अरब डॉलर की अपनी दौलत के साथ वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 29वीं जगह पर काबिज हो चुके हैं। लेकिन वह सिर्फ अपनी दौलत की वजह से खास नहीं है सारी दुनिया की निगाहें उस पर टिकी हुई हैं, क्योंकि महज 8 बरस में उसने दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट बना दिया, क्योंकि वह इंटरनेट की दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ लाने में कामयाब रहे, क्योंकि आज उसकी कंपनी अमेजन, सिस्को और फोर्ड से भी ज्यादा कीमत रखती है, क्योंकि वह कॉरपोरेट की चमचमाती दुनिया के सबसे कमउम्र सीईओ हैं। क्योंकि उनकी पर्सनल स्टाइल को लेकर लोग हैरान हैं और मुग्ध भी, और क्योंकि अब उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त से ब्याह रचा लिया है और क्योंकि उनकी साइट को अगर एक देश मान लिया जाए, तो 90 करोड़ यूजर्स के साथ यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश होती। और, क्योंकि फेसबुक आज दुनिया में सरकारों को उलट देने की ताकत हासिल करके बदलाव का सबसे बड़ा हथियार बन गई है। चाहे अरब देशों की जन क्रांति हो या भारत में लोकपाल आंदोलन, फेसबुक लोगों को ऑर्गनाइज करने का सबसे बड़ा फोरम बन गया है।

उसक! स्टाइल
वह हुड वाली स्वेटशर्ट और स्नीकर में ही नजर आते हैं। बिजनेस सूट और टाई से लैस कॉरपोरेट की औपचारिक दुनिया में यह कई लोगों को अटपटा लगता है। यहां तक कि बड़े बैंकर और इनवेस्टर इसे उनकी अकड़ ठहराते रहे हैं। लेकिन कोई संकेत नहीं हैं कि वह अपना स्टाइल बदलेंगे। वह आज भी वैसे ही हैं, जैसे हार्वर्ड के दिनों में थे।
उनका बिजनेस का अंदाज

फेसबुक जैसा एंपायर खड़ा कर देना कोई मामूली बात नहीं है। इसके लिए ऊंचे दर्जे की मैनेजमेंट क्वॉलिटी, मेहनत, टीमवर्क और विजन की जरूरत पड़ती है। अपनी कंपनी को लिस्ट करके वह पहली बार उस दुनिया में उतरे हैं, जहां हर पल माकेर्ट की नजर रहती है, रेवेन्यू बढ़ाने और फायदा कमाने का दबाव रहता है। उन की बिजनेस स्टाइल पर भी अब लगातार बहस होती रहेगी। एक नजर उन बातों पर जिसने फेसबुक को यहां तक पहुंचाया:

1. पहली बात जो mldks को खास बनाती है, वह है अपने बिजनेस पर पूरा यकीन और कामयाबी के लिए जबर्दस्त कमिटमेंट। उन्हें एक सख्त और नो-नॉनसेंस बॉस माना जाता है। उनके लिए खुद में और कंपनी में कोई फर्क नहीं है।

2 . उसने सीखने से कभी परहेज नहीं किया। फेसबुक जैसी कंपनी का सीईओ होने के बावजूद उन्होंने नए आइडिए के लिए खुद को हमेशा खुला रखा। जब उन्हें लगा कि चीन एक बड़ा बाजार हो सकता है, तो उन्होंने मैंडरिन सीखनी शुरू कर दी।

3 . गलतियां उसने भी कीं लेकिन उन्हें माना। जब एफबी पर न्यूजफीड की शुरुआत हुई तो प्राइवेसी का मुद्दा खड़ा हो गया। स्टूडेंट्स अगेंस्ट न्यूज फीड के नाम से एक ग्रुप तैयार हो गया और साढ़े सात लाख लोग उसके मेंबर बन गए। mugksusa फौरन ग्रुप के फाउंडर से माफी मांगी और सलाह देने को कहा। न्यूजफीड कभी बंद नहीं हुआ लेकिन mugksusa ने एक ऐसे मुद्दे को ठंडा करने में कामयाबी हासिल कर ली, जो फेसबुक को चौपट कर सकता था।

4 . उसको अपनी ताकत और कमजोरी का पूरा अहसास रहा। उनकी ताकत है एक प्रॉडक्ट डिजाइनर होना। उनकी कमजोरी है रोजमर्रा के मैनेजमेंट को डील कर पाना। इसके लिए उन्होंने कामयाब लोगों को हायर किया, चाहे वे कहीं से भी मिलें।

5 . उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स और एपल के स्टीव जॉब्स से दोस्ती की और उन्हें अपने मेंटॉर का दर्जा दिया। वॉशिंगटन पोस्ट के डोनाल्ड .र् ग्रैहम से उन्होंने सीखा कि कैसे किसी कंपनी को अपने ब्रैंड पर फोकस करना चाहिए। अपने सबक सीखने के लिए वह कई दिनों तक छाया की तरह ग्रैहम के साथ रहे और फिर उन्हें एफबी में डायरेक्टर बना लिया। पालो ऑल्टो में स्टीव जॉब्स के साथ वह अक्सर टहलते थे। उन्होंने टीम मेंबर्स के साथ इंटरैक्शन और बिजनेस सीखने के लिए सैंडबर्ग को अपना सलाहकार बनाया।

6 . वह किसी गलतफहमी के शिकार नहीं रहे। उन्हें इस बात का हमेशा अहसास रहा कि वह क्या बनाने जा रहे हैं और इसे कहां तक पहुंचाया जा सकता है। सिर्फ एक बार उन्होंने फेसबुक को बेचने का मन बनाया।

2006 में वह 1 बिलियन डॉलर में फेसबुक को याहू के हवाले करने पर लगभग राजी हो गए थे। लेकिन जैसे ही इस डील पर सहमति बनी, याहू के शेयर गिर गए और याहू ने प्राइस घटाकर 850 मिलियन डॉलर कर दी। mugksusa फौरन डील तोड़ दी और फिर कभी एफबी की बोली नहीं लगने दी। गूगल, एओएल और माइक्रोसॉफ्ट ने एफबी के लिए ऑफर किए, लेकिन mugksusa इनकार कर दिया।

7 . उसको औपचारिकता और लीगल दावपेंचों से नफरत है। वह सीधे रिश्ते बनाने का तरीका अपनाते हैं। बड़े पदों पर हायरिंग के वक्त कैंडिडेट के साथ वह जंगल में सैर पर निकलते हैं।

बड़े फैसले लेने का उनका अंदाज भी कॉरपोरेट कहानियों का हिस्सा बन चुका है। पिछले दिनों उन्होंने इंस्टाग्राम को खरीदा। अपने घर पर इंस्टाग्राम के सीईओ केविन सिस्ट्रॉम से उन्होंने अकेले बात की। उनके एडवाइजर और वकील दूर बैठे रहे। डील हो जाने पर दोनों बाहर बैठ कर आइसक्रीम खाने लगे। इस दौरान उनके साथी गेम ऑफ थ्रोन फिल्म देखकर वक्त गुजारते रहे।

8 . उसने अपने विरोधियों को वक्त रहते निपटाने की स्ट्रैटिजी अपनाई। हार्वर्ड में उनके क्लासमेट रहे जुड़वां भाइयों कैमरन और टायलर विंकलेवोस का दावा था कि फेसबुक का आइडिया उनका था जिसे डिवेलप करते हुए उसने चुरा लिया। मुकदमेबाजी के बाद उसने 2008 में 65 मिलियन डॉलर में उनके साथ समझौता कर लिया। विंकलेवोस भाइयों ने आरोप लगाया कि एफबी का दाम लगाने में गड़बड़ी की गई है, लेकिन उनकी अपील नामंजूर हो गई। माना जाता है कि एफबी को बनाने वाले तमाम साथियों को जकरबर्ग ने या तो निकाल दिया या निकलने पर मजबूर कर दिया। एक मिसाल एडुआडोर् सेवेरिन की है, जो एफबी के को-फाउंडर थे। निकाले जाने के बाद सेवेरिन ने मुकदमा किया, लेकिन उन्हें महज 5 फीसदी हिस्सेदारी मिली।


पर्सनल ftnaxh

कंपनी के साथियों के साथ ही वक्त गुजारते हैं। पालो ऑल्टो में फेसबुक हैडक्वॉर्टर के पास ही 70 लाख डॉलर का उनका पांच बेडरूम वाला घर है। अपने बचपन के प्यार प्रिसिलिया चैन से उन्होंने अचानक शादी कर ली है। साल भर पहले उन्होंने एक डॉगी अडॉप्ट किया, जिसका नाम बीस्ट है। अपने मालिक की तरह बीस्ट का भी एफबी अकाउंट है। वह प्राचीन ग्रीस और रोम से प्रभावित हैं। जब वह लड़के थे, तो सिविलाइजेशन नाम का विडियो गेम उनकी पसंद था। इस गेम में एक नया एंपायर तैयार करना होता है।

कौन हैं उनके खास
चीफ फाइनैंशल ऑफिसर डेविड एबर्समैन, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शेरिल सैंडबर्ग और प्रॉडक्ट वाइस प्रेजिडेंट क्रिस कॉक्स।

फिल्मी लाइफ
उसपर बनी फिल्म सोशल नेटवर्क पिछले साल ऑस्कर की रेस में शामिल रही थी। इस फिल्म को जकरबर्ग का सपोर्ट माना जाता है। इसमें उन्हें एक चालाक और सख्त बिजनेसमैन के तौर पर दिखाया गया है। लेकिन उसकी पर्सनल लाइफ में अकेलापन है।