आजकल के मुश्किल भरे दौर में जिस तरह फिलस्तीन से लेकर अमरीका तक उम्मते मुस्लिमां पर तरह तरह के जुल्म ढायें जा रहे है । जिसको देख्ते हुए आने वाला जुमा को (जो कि माहे मुबारक रमजान का आखरी जुमा है जिसको अलविदा कहते है) इस मुबारक मौके पर हर साल की तरह इस साल भी हमारे कौम के मसीहा सलमान खान उर्फ ‘‘भाई‘‘ की एक फिल्म ‘‘किक‘‘ रिलीज हो रही है।
आपसे बस यही गुजारिश है कि रमजान के महीने को किनारे करते हुए फस्र्ट डे फस्र्ट शो देखकर सवाबे दारैन हासिल करें और भाई हाथो को और मजबूत करें । भाई के बारे में तो किसी से छिपा नही है, भाई का तो कहना ही है कि देश में कोई भी नागरिक रोड पर नही सोएगा और अगर सोने की जुर्रत करेगा तो भाई गाड़ी से इस देश के गरीबो और गरीबी दोनो को कुचल देंगें। भाई की सामाजिक संस्था एैसी है कि उसमें तो गरीबों के लिये तों कोई चीज है ही नही सभी चीजे पांच सौ रुपये से उपर। बस अर्ज यह कर रहा था कि आप सभी मुसलमान भाईयों से गुजारिश है कि अगर इस जुमें को आप इस फिल्म को छोड़ देते है तो फिर ईद की नमाज के बाद ईदगाह से ही रिक्शा लेकर सिनेमा हाल जाकर 100 या 200 नहीं पूरे पांच सौ करोड की कमाई कराये ताकि लोग मुसलमानो की ताकत का अन्दाजा लगाकर किसी भी तरह की गुस्ताखी करने की हिम्मत न करे और मुझे पूरी उम्मीद है कि आपके इस एहतेजाज को देखकर अमरीका और इसराईल फिलस्तीन से पैरो के बल गिरकर माफी मांगेगा।
मुहम्मद अनस
आपसे बस यही गुजारिश है कि रमजान के महीने को किनारे करते हुए फस्र्ट डे फस्र्ट शो देखकर सवाबे दारैन हासिल करें और भाई हाथो को और मजबूत करें । भाई के बारे में तो किसी से छिपा नही है, भाई का तो कहना ही है कि देश में कोई भी नागरिक रोड पर नही सोएगा और अगर सोने की जुर्रत करेगा तो भाई गाड़ी से इस देश के गरीबो और गरीबी दोनो को कुचल देंगें। भाई की सामाजिक संस्था एैसी है कि उसमें तो गरीबों के लिये तों कोई चीज है ही नही सभी चीजे पांच सौ रुपये से उपर। बस अर्ज यह कर रहा था कि आप सभी मुसलमान भाईयों से गुजारिश है कि अगर इस जुमें को आप इस फिल्म को छोड़ देते है तो फिर ईद की नमाज के बाद ईदगाह से ही रिक्शा लेकर सिनेमा हाल जाकर 100 या 200 नहीं पूरे पांच सौ करोड की कमाई कराये ताकि लोग मुसलमानो की ताकत का अन्दाजा लगाकर किसी भी तरह की गुस्ताखी करने की हिम्मत न करे और मुझे पूरी उम्मीद है कि आपके इस एहतेजाज को देखकर अमरीका और इसराईल फिलस्तीन से पैरो के बल गिरकर माफी मांगेगा।
मुहम्मद अनस
No comments:
Post a Comment