About Me

Showing posts with label shia. Show all posts
Showing posts with label shia. Show all posts

Tuesday, 7 April 2015

सऊदी अरब ने पाकिस्तान से यमन में हौथी

सऊदी अरब ने पाकिस्तान से यमन में हौथी (शिया ही समझिये) लोगों से लड़ने के लिये सुन्नी सैनिकों की मांग की है। अब समझ में यह नहीं आ रहा है कि संघी सिर्फ भारतीय मानसिकता नहीं हैं इनके भाई मुसंघी और भी देशों में हैं ज्यादातर अरब देशों में। तो सऊदी महाराज अगर इसी तरह बाटोंगे मुसलमानों के तो यह तय है कि आपकी बरबादी का समय आ गया है।और हां काबा शरीफ को बीच में मत लाना (अब तक बीच में लाकर मुसलमानों को इमोशनल बेवकूफ बनाते हो) क्योंकि वह खुदा का घर हैं और वह अपने घर की रक्षा खुद ही कर सकता हैं। अल्लाह के नबी ने यह कहा था कि उम्मत 72फिर्को में बट जायेगी, यह नहीं कहा था कि बांट लेना। हमेशा शिया सुन्नी देवबंदी बरेलवी वहाबी कादयानी के नाम पर लड़ाते हो।