About Me

Showing posts with label muhammadali. Show all posts
Showing posts with label muhammadali. Show all posts

Friday, 3 June 2016

मैं वो होने के लिए स्वतंत्र हूँ जो मैं चाहता हूँ। मुहम्म्द अली


मुझे पता है मैं कहाँ जा रहा हूँ और मुझे सच पता है, और मुझे वो नहीं होना है जो तुम चाहते हो। मैं वो होने के लिए स्वतंत्र हूँ जो मैं चाहता हूँ। मुहम्म्द अली
बचपन में लगता था की मुहम्मद अली अब शायद इतिहास बन चुके हैं क्यूंकि ज्यादातर तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट या फिर पुराने लोगो के साथ ही आई। अभी कई साल पहले जब पढ़ा तब जाना की अभी जिन्दा हैं। उन्नीसवीं सदी के एक महान नायक थे वो महान सिर्फ इसलिए नहीं थे की बॉक्सिंग चैंपियन थे, बलिक अमेरिका में अश्वेतों के अधिकार के लिए एक लम्बी लड़ाई लड़ी जो की अपने आप में नेलसन मंडेला और मार्टिन लूथर किंग की लाइन में खड़ा कर देती हैं। आज हमारे बीच नहीं रहे दुखद हैं और शायद यह एक युग का अंत हैं।