About Me

Tuesday, 24 February 2015

मोहन भागवत जी के नाम खुला पत्र

up mother teressa worshipping with patient down Mohan Bhagwat is self created god

मैं मुहम्मद अनस पहले इंसान फिर भारतीय मुसलमान आपसे चंद सवाल पूछना चाहता हूँ । की देश की आज़ादी में आपका और संघ का की कितना योगदान था भी या नहीं निस्पक्ष बोलिए। दूसरा गांधी जी की हत्या में शामिल लोग किस संगठन से रिश्ता रखते थे। इंदिरा,राजीव गांधी की हत्या में जो लोग शामिल है थे उनका या उनके संघठन से ताल्लुक रखने वाले लोगो से जाने अनजाने में किसका रिश्ता हैं। और अब बात मदर टेरेसा की और मदर टेरेसा के कदमो पर चलने वाली क्रिस्चियन मिशनरी पर इस बात का जवाब सिर्फ आप नहीं और भी धर्मो के लोगो से। कभी मिशनरी जाकर सेवाभाव देखिये वहां पर दलित,शूद्र,छोटा बड़ा,अमीर गरीब के नाम पर भेदभाव नहीं होता हैं। जब आप लोग देश में दलित मुस्लिमो को भेद भाव करके भगा रहे थे तब मदर टेरेसा जैसी विदेशी महिला ने सबको अपनाया और सिर्फ अपनाया नहीं गले से भी लगाया था।अगर वो धर्म परिवर्तन भी कराती रही हो तो मुझे उम्मीद हैं की जबरदस्ती नहीं प्रेम से लोग उनके और उनके धर्म की तरफ खींचे चले गए होंगे। एक उदाहरण देना चाहूँगा एक बार दिल्ली के हौली फैमिली हॉस्पिटल में चचा के बेटे जो उस समय 7 या 8 महीने का रह होगा को लेकर रात भर था । तो उसको समय समय उसको बारी बारी डायपर बदलने करने की जरुरत पड़ती थी। तो मुझे याद हैं मैंने पूरी रात में वहां की नर्सो को कम से कम २५ से ३० बार बुलाया पर कभी भी उनके माथे पर जरा सा भी सिकन नहीं थी । हर बार मुस्कराहट के साथ सारा काम कर रही थी ।कहने का मतलब ये हैं की आप किसी को करोडो रुपये भी दो भी तो क्या कोई बार बार आकर इस तरह से सेवा करेगा, यकीं न हो तो किसी सरकारी या प्राइवेट जिसमे मिशनरी का कोई ताल्लुक़ हो जाकर देख लीजिये सब पता चल जायेगा ।

मदर टेरेसा की सेवा के पीछे का उद्देश्य धर्मांतरण था: भागवत

मदर टेरेसा पवित्र आत्मा थीं, कृपया उन्हें बख्श दीजिएः केजरीवाल