भगवान् ने रजनीकान्त को बर्खास्त करके नरेन्द्र भाई को कार्यभार सौंपा नरेन्द्र भाई वह सारे कार्य करेंगे, जो ईश्वर भी नहीं कर पाता था| केदार बाबा के यहाँ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है की ईश्वर से भी नहीं बन पाने वाले कार्यों को करने के लिए अब भगवान नमो आन्दोलन के प्रचारमंत्री और गुजरात में धर्मराज स्थापित करने वाले अलोकिक लोकतांत्रिक नेता सर्व शक्तिमान, सर्वज्ञानी और सर्वत्र उपस्थित नरेंद्रभाई को रजनी कान्त के कार्यों का भार सौंपा गया है| विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने कार्यभार संभालते ही अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए अपने कन्धों पर बिठाकर 15000 लोगों को केदारनाथ से बाहर निकाला| सभी जमीनी रास्ते बंद होने के कारण उन्हें हवाई मार्ग से ये कार्य करना पड़ा| बताया जाता है की उनके हाथ में एक दूरबीन थी, जिसका प्रयोग करते हुए उन्होंने केवल गुजरातियों को चिन्हित किया और उन्हें ही बचाया| विज्ञप्ति में बताया गया है कि जब इस बात की खबर कुछ दुसरे देवताओं को लगी की नरेन्द्रभाई ने केवल गुजरातियों को बचाया है तो तो देवता बहुत नाराज हुए और नरेंद्र को याद दिलाया की अब उनका स्तर राष्ट्रीय है और उन्हें संकीर्णवाद से बचना चाहिए| इस फटकार के बाद, नरेंद्र जी ने तुरंत केदारनाथ को बनाने की जिम्मेदारी खुद पर दिए जाने की मांग कर दी है|वे देश में घूम घूम कर मांग करने वाले हैं कि भारत पर शासन करने वाले अधर्मियों को हटाकर देश की बागडोर उन्हें सौंपी जाए ताकि वे देश में धर्म का शासन लागू कर सकें, जिससे ईश्वर कुपित होकर केदारनाथ जैसा तांडव पुनः न करे
About Me
Sunday, 30 June 2013
भगवान् ने रजनीकान्त को बर्खास्त करके नरेन्द्र भाई को कार्यभार सौंपा
भगवान् ने रजनीकान्त को बर्खास्त करके नरेन्द्र भाई को कार्यभार सौंपा नरेन्द्र भाई वह सारे कार्य करेंगे, जो ईश्वर भी नहीं कर पाता था| केदार बाबा के यहाँ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है की ईश्वर से भी नहीं बन पाने वाले कार्यों को करने के लिए अब भगवान नमो आन्दोलन के प्रचारमंत्री और गुजरात में धर्मराज स्थापित करने वाले अलोकिक लोकतांत्रिक नेता सर्व शक्तिमान, सर्वज्ञानी और सर्वत्र उपस्थित नरेंद्रभाई को रजनी कान्त के कार्यों का भार सौंपा गया है| विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने कार्यभार संभालते ही अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए अपने कन्धों पर बिठाकर 15000 लोगों को केदारनाथ से बाहर निकाला| सभी जमीनी रास्ते बंद होने के कारण उन्हें हवाई मार्ग से ये कार्य करना पड़ा| बताया जाता है की उनके हाथ में एक दूरबीन थी, जिसका प्रयोग करते हुए उन्होंने केवल गुजरातियों को चिन्हित किया और उन्हें ही बचाया| विज्ञप्ति में बताया गया है कि जब इस बात की खबर कुछ दुसरे देवताओं को लगी की नरेन्द्रभाई ने केवल गुजरातियों को बचाया है तो तो देवता बहुत नाराज हुए और नरेंद्र को याद दिलाया की अब उनका स्तर राष्ट्रीय है और उन्हें संकीर्णवाद से बचना चाहिए| इस फटकार के बाद, नरेंद्र जी ने तुरंत केदारनाथ को बनाने की जिम्मेदारी खुद पर दिए जाने की मांग कर दी है|वे देश में घूम घूम कर मांग करने वाले हैं कि भारत पर शासन करने वाले अधर्मियों को हटाकर देश की बागडोर उन्हें सौंपी जाए ताकि वे देश में धर्म का शासन लागू कर सकें, जिससे ईश्वर कुपित होकर केदारनाथ जैसा तांडव पुनः न करे
Subscribe to:
Posts (Atom)